पलवल पुलिस ने दबोचे बिहार से आये बैंक से 95 लाख की लूट करने वाले लुटेरे
95 लाख की बैंक डकैती मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार
(गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस कप्तान दीपक गहलावत)
//31 जुलाई 2021//Palwal News//Sunder Kundu//
Please Like & Share our Facebook page Palwal News and subscribe us on youtube
पलवल पुलिस ने दबोचे बिहार से आये बैंक से 95 लाख की लूट करने वाले लुटेरे
पलवल, 31 जुलाई (सुन्दर कुंडु) : शहर के हुड्डा सेक्टर 2 स्थित एक्सिस बैंक से गन प्वाइंट पर 95 लाख रुपये की नकदी लूटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी गिफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या जैसे कई संगीन मामले अन्य राज्यों में पहले ही दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों को गहन पूछताछ एवं बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने लूट की बड़ी वारदात का खुलाशा करते हुए बताया कि हुडा सैक्टर 2 स्थित एक्सिस बैंक में 14 जुलाई की दोपहर लूटेरों ने 95 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर कई टीमों का गठन किया गया और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई। लूटेरे जिन बाइकों पर सवार होकर फरार हुए वह लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। जांच के दौरान सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को सूचना मिली कि शहर में एक ब्लैक कलर की स्कोडा घूम रही है। जिसकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई है। सूचना मिलते शहर में कार की तलाश शुरू की गई। जिस दौरान पता चला कि ब्लैक कलर की स्कोडा हथीन रोड स्थित पियूष ग्रुप सोसायटी के अंदर गई है। सोसायटी के अंदर निर्माणाधीन एक मकान के पीछे कार दिखाई दी और एक कमरे से पांच लोगों को काबू किया गया जो कि किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। साथ ही पांच लोगों के कब्जे से एक पिस्टल, 2 कट्टे, 2 तलवार, पांच जिंदा रौंद व स्कोडा कार को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सूरज कुमार सिंह उर्फ सन्नी, निवासी अदलवाडी गांव जिला वैशाली विहार, मनीष उर्फ ननकी निवासी पानापुर गांव जिला वैशाली विहार, महेश कुमार उर्फ रोनक निवासी वलवा कुवारी गांव जिला वैशाली विहार, सौरभ कुमार निवासी अकसार गंज जिला वैशाली विहार हाल निवासी सैक्टर-78 नोएडा, व इंद्रजीत उर्फ कुंदन निवासी देगरी जिला वैशाली विहार बताया। सन्नी इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। गहन पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बैंक लूट मामले में उनके चार और साथी शामिल है। लूट के बाद सभी रुपयों को आरोपियों ने अपने-अपने घर पहुंचा दिया है। ये लुटरे बाइकों पर सवार होकर आये थे और पहले से ही इन्होनेें और इनके साथियों ने बैंक की रैकी की हुई थी। बन्दूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 95 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। आगे दिल्ली-मथुरा रोड पर इन्होने आलापुर सीएनजी पम्प से गाडी ली और फरार हो गए। वहीं कुछ साथी इनके एक गाड़ी से पलवल-सोहना मार्ग से होते हुए फरार हुए थे। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से रुपयों की बरामदगी व उनके फरार साथियों के ठिकानों का पता लगाया जाएगा।
Comments
Post a Comment