कांग्रेस की सरकार बनने पर धोबी समाज के उत्थान के लिए किए जाएंगे हरसम्भव कार्य : चौधरी
पद और कुर्सी की मान मर्यादा को ताक पर रख सत्ता के गुमान में जनविरोधी फैसले ले रही है सरकार : सविता
//09 अगस्त 2021//Palwal News//Sunder Kundu//
Please Like & Share our Facebook page Palwal News and subscribe us on youtube
कांग्रेस की सरकार बनने पर धोबी समाज के उत्थान के लिए किए जाएंगे हरसम्भव कार्य : चौधरी
पलवल : कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सविता चौधरी ने कहा कि आज भाजपा के राज में प्रदेश में हर वर्ग दुखी है सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। किसान मजदूर सड़कों पर अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे है लेकिन भाजपा की सरकार जनहित को भूलकर पद और कुर्सी की मान मर्यादा को ताक पर रखकर सत्ता के गुमान में आये दिन जनविरोधी फैसले लेकर जनता के हक हकूक को कुचलने के काम कर रही है। आपको बता दे कि पलवल जिले के रहीमपुर गांव में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को समस्त धोबी समाज द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करनी थी लेकिन राजनैतिक व्यस्ताओं के चलते वो नही आ पाए तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर सम्मेलन को सम्बोधन करने सविता चौधरी को भेजा जहां सविता चौधरी ने धोबी समाज को सम्बोधित करते हुए जहां एक तरफ भाजपा की सरकार पर निशाना साधा तो वहीं धोबी समाज को आश्वस्त किया कि आगे आने वाला समय प्रदेश और देश की जनता का होगा और कांग्रेस की सरकार होगी। जिस तरह पहले कांग्रेस के राज में हर वर्ग खुशहाल था उसी तरह देश में चारों तरफ खुशहाली और समृद्धि होगी। न केवल धोबी समाज बल्कि सभी धर्म और वर्गों के लिए पहले की तरह जनहितैषी योजनाएं लागू होंगी। ताकि देश और प्रदेश की जनता राहत की सांस ले सके। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह भाजपा देश की 80 प्रतिशत आबादी जो अन्नदाता के रूप में देश की जनता का पालन पोषण कर रही है उसको बर्बाद करने की सोच पर चल रही है किसान 9 महीने से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर रहने खाने को मजबूर है लेकिन इस नापाक और लुटेरों की सरकार को जरा भी फिक्र नही है। जिसका परिणाम इन्हें आने वाले सभी चुनावों में पश्चिम बंगाल की तरह देखने को मिलेंगे औऱ भाजपा अपने मुंह की खायेगी। इस मौके पर धोबी वेलफ़ेयर कमेटी दिल्ली के जनरल सेकेट्री मदनलाल,बल्लभगढ़ के अध्यक्ष राजकुमार चौहान,दिनेश प्रकाश,मनोहर लाल,बबलू, ओमप्रकाश और फतेहसिंह आदि ने भी सम्बोधित किया और समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Jai ho modi जी
ReplyDelete