केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इलाके को लूटने में लगे हुए हैं : करन दलाल


गदपुरी टोल को लेकर सर्वदलीय महापंचायत का निर्णय टोल किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही



//15 अप्रैल 2022//Palwal News//Sunder Kundu//

Please Like & Share our Facebook page Palwal News and subscribe us on youtube

केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इलाके को लूटने में लगे हुए हैं : करन दलाल





पलवल


            नेशनल हाईवे -19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध में टोल प्लाजा स्थित सभी दलों के नेता व् स्थानीय लोगों ने गदपुरी टोल के विरोध में एक महापंचायत की। कई घंटों तक चली इस पंचायत में फैसला लिया गया की आने वाली 30 अप्रैल को दोनों जिलों की एक महापंचायत होगी जिसमें हजारों की संख्या में इलाके के 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे। पंचायत में फैसला किया गया की इस दौरान इलाके के मौजिज लोग व् पंचायत में हिस्सा लेने वाले राजनीतिक दलों के नेता भाजपा के मंत्रियों व् विधायकों से मिलकर इस टोल का विरोध करेंगे और उनसे मांग करेंगे की वो भी पंचायत का हिस्सा बनकर इस लूट से जनता को बचाने का काम करें। पंचायत के बाद पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल ने बताया की पंचायत की एक कमेटी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस बारे में मीटिंग करेंगी और मंत्री से इस अवैध टोल को हटाने की मांग की जाएगी।  यदि इसके बाद भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो वो इलाके के हित के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का काम करेंगे इसके लिए उन्होंने आरटीआई लगाई हैं ताकि एनएचएआई के रूल की कॉपी लेकर कोर्ट में टोल के खिलाफ सबूत पेश किये जा सके।  फरीदाबाद लोकसभा से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि यहां के सांसद खुद यहां के लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि स्कूल के शुरू हो जाने से  लाखो लोगों की जेब पर डाका पड़ेगा। जब भी उन्होंने हरियाणा की विधानसभा में मुद्दे को उठाया तो उनको आश्वासन दिया गया था कि फरीदाबाद लोकसभा में कोई नया टोल नहीं लगने दिया जाएगा लेकिन उसके बाद भी विश्वासघात करते हुए गदपुरी पर टोल लगाया गया है पंचायत में साफ कर दिया गया कि अगर अदालत से भी उनको न्याय नहीं मिला तो जन आंदोलन जारी रहेगा। 

Comments