नितिन गडकरी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ करवाएंगे मुकदमा दर्ज : दलाल
बैठक का आयोजन कर 31 सदस्यीय टोल हटाओ संघर्ष समिति का किया गया गठन
नितिन गडकरी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ करवाएंगे मुकदमा दर्ज : दलाल
पलवल, गदपुरी में शुरू होने जा रहे टोल प्लाजा के विरोध में जिलावासियों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर रविवार को शहर के विश्रामगृह में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गदपुरी टोल हटाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमें फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी शर्मा को संरक्षक तथा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत को संयोजक बनाए गए। साथ ही एक 31 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, रघुवीर सिंह तेवतिया, भारतीय राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि 30 अप्रैल को होने वाली महापंचायत स्थगित कर दी गई है। टोल प्लाजा गैर कानूनी तरीके से स्थापित किया गया है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। इस याचिका पर आगामी 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। उस सुनवाई में फरीदाबाद तथा पलवल बार के प्रधान के अलावा हथीन व होडल बार के प्रधान भी उपस्थित रहेंगे और अपना पक्ष रखेंगे बैठक में इस सुनवाई के बाद 30 अप्रैल को फिर से विश्रामगृह पलवल में समिति की बैठक होगी, जिसमें आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में गदपुरी टोल हटवाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन में पलवल व फरीदाबाद के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक दलों के अलावा व्यापारिक, ट्रांसपोर्ट यूनियन, निजी व सरकारी स्कूलों के संगठन, पेट्रोल पंप यूनियन, सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष, पलवल व फरीदाबाद के अलावा होडल हथीन बार के सदस्य, पत्रकार संगठनों के अध्यक्षों को जोड़ने का भी निर्णय लिया गया।
पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि गदपुरी टोल प्लाजा को हटाने के लिए यह आंदोलन एक तरफ अदालत के माध्यम से चलेगा तो दूसरी तरफ आम लोगों को इसके खिलाफ जोड़ा जाएगा। गैर कानूनी तरीके से टोल लगाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, विभाग के अधिकारी, एनएचएआइ के अधिकारी, टोल वसूलने वाली कंपनी तथा स्थानीय विधायक, सांसद को भी अदालत में पार्टी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने के लिए अदालत का सहारा लिया जाएगा। इस दौरान करन सिंह दलाल ने भाजपा के सांसदों मंत्रियों एवं अन्य नेताओं पर गम्भीर आरोप भी लगाए। दलाल ने कहा कि सत्ता में बैठे ये लोग जनता के हितों की न सोचकर रिलायंस और क्यूब कम्पनी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और जनता के जेबों पर डाका डालकर अपनी व रिलायंस और क्यूब कम्पनी की जेबों को गर्म करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवैध टोल व रास्ट्रीय राजमार्ग 19 के निर्माण में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, स्थानीय सांसद व एनएचएआई के अधिकारियों ने घोटाला किया है इनकी काली करतूतों को जनता के सामने लाया जाएगा और इस मामले में नितिन गडकरी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारियों को आरोपित बनाया जाएगा। वहीं भाजपा नेता और पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि यह टोल पूरी तरह से गैरकानूनी है और इससे इस महंगाई के दौर में जनता को अतिरिक्त बोझ के नीचे दबना पड़ेगा हमें चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े हम किसी भी सूरत में इस टोल को नही चलने देंगे।
Comments
Post a Comment