Posts

Showing posts from July, 2021

पलवल पुलिस ने दबोचे बिहार से आये बैंक से 95 लाख की लूट करने वाले लुटेरे

Image
95 लाख की बैंक डकैती मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार (गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस कप्तान दीपक गहलावत) //31 जुलाई 2021//Palwal News//Sunder Kundu// Please Like & Share our Facebook page Palwal News and subscribe us on youtube  पलवल पुलिस ने दबोचे बिहार से आये बैंक से 95 लाख की लूट करने वाले लुटेरे  पलवल, 31 जुलाई (सुन्दर कुंडु) : शहर के हुड्डा सेक्टर 2 स्थित एक्सिस बैंक से गन प्वाइंट पर 95 लाख रुपये की नकदी लूटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी गिफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या जैसे कई संगीन मामले अन्य राज्यों में पहले ही दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों को गहन पूछताछ एवं बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने लूट की बड़ी वारदात का खुलाशा करते हुए  बताया कि हुडा सैक्टर 2 स्थित एक्सिस बैंक में 14 जुलाई की दोपहर लूटेरों ने 95 लाख क...

सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों का कारनामा, मुर्दों का जारी किया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

आदमी नकली, सर्टिफिकेट असली, कोड बना मौत का सौदागर पलवल, 3 जुलाई (सुन्दर कुंडु) : कोरोना की महामारी में पूरे जिले ने ऐसी भी परिस्थितियां देखी कि सरकार और पूरा प्रशासन वैक्सीन लगवाने को लेकर लगातार अपील करते रहे ,लेकिन लोग अफवाहों के समंदर में गोते लगाते रहे। इस बीच कोरोना की दूसरी लहर ने वैक्सीन के सारे भ्रम तोड़ दिए और लोग कोरोना से जान बचाने के लिए बढ़चढ़ कर वैक्सीनेशन ड्राइव में भाग लेने लगे। आलम ये हो गया कि जिले में वैक्सीन कम पड़ गया और डिमांड ज्यादा हो गयी। लोगों के समझ आ गया कि कोरोना के सभी वेरिएंट से बचने का एक मात्र इलाज है वैक्सीनेशन। ऐसे हालातों में जहां कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं ,वहीं पलवल के सिविल हस्पताल में  बिना वैक्सीन लगवाए नकली सर्टिफिकेट देने का गोरखधंधा चल रहा है। यहां के सुरेन्द्र नामक लैब टेक्नीशियन ने 1500 रुपए लेकर मृत व्यक्ति का वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट बना डाला। जबकि वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट की स्वास्थ्य विभाग के रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं दर्शाई गई है। एक स्टिंग ऑपरेशन में यह पता चला है कि यहां का स्टाफ डेढ़ हज़ार रु...