गन्दगी और जाम की समस्या से निजात दिलाकर शहर का सौन्दर्यकरण करना ही एकमात्र लक्ष्य : शिवकुमार वाल्मीकि

राजनैतिक लाभ के लिए नही पलवल के समुचित विकास के लिए लड़ूंगा चैयरमेन का चुनाव : शिवकुमार वाल्मीकि //26 अगस्त 2021//Palwal News//Sunder Kundu// Please Like & Share our Facebook page Palwal News and subscribe us on youtube गन्दगी और जाम की समस्या से निजात दिलाकर शहर का सौन्दर्यकरण करना ही एकमात्र लक्ष्य : शिवकुमार वाल्मीकि पलवल , नगरपरिषद चुनावों की सुगबुगाहट जोरों पर है चैयरमेन और वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले सम्भावित उम्मीदवार मतदाताओं के बीच अपना सम्पर्क साधने के हरसम्भव प्रयासों में जुटे है। प्रदेश में पहली बार चैयरमेन पद के लिए मतदाता सीधा चैयरमेन का चुनाव करेगी जिसके चलते चैयरमेन का चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी जनता में अपना सामंजस्य बिठाने में लगे हुए है। पलवल में भी सम्भावित प्रत्यासी जनता के बीच में सम्पर्क बनाने में जुटे हुए है और राजनैतिक दलों के नेताओं से टिकट की जुगत बिठाने में लगे हुए है। अगर बात करें पलवल नगरपरिषद चैयरमेन पद की तो यह पद अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व है और भाजपा कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों से भी बहुत से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्म...